बिना आधार कार्ड कक्षा-1 में होगा एडमिशन, 2.70 लाख को फायदा

बिना आधार कार्ड कक्षा-1 में होगा एडमिशन, 2.70 लाख को फायदा

 


बिहार के सरकारी स्कूलों में बगैर आधार कार्ड के कक्षा एक में छात्रों का एडमिशन होगा। इससे लगभग 2.70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को बगैर आधार कार्ड के ही छात्रवृत्ति, पोशाक, मिड डे मील, कॉपी-किताब सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले जून 2024 में शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया था कि बगैर आधार कार्ड के बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं होगा। इसकी वजह से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन घट गया था। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में थी। अधिकांश परिवार में बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से आधार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही थी। इसको देखते हुए अब नियमों को लचीला बनाया गया है। बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में छात्रों का बगैर आधार कार्ड के एडमिशन होगा। नामांकन के समय बच्चों के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। एडमिशन के बाद प्रधानाचार्य बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाएंगे। जिसके बाद आधार कार्ड बनाया जाएगा। वहीं बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 75% हाजिरी की शतों में छूट दी गई है। जिन छात्रों की 75% हाजिरी नहीं है, उन्हें भी छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इससे 10 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा. 


Post a Comment

Previous Post Next Post