प्रधानाध्यापकों की पदस्थापना के लिए दो से नौ तक मांगी रिक्तियां
राज्य के उत्क्रमित और नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति की जानी हैं. शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रमंडलवार सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रिक्तियों का प्रतिवेदन लेकर दो से नौ अप्रैल तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत आने के निर्देश दिये हैं. प्रधानाध्यापकों का चयन हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से किया जा चुका है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग से करीब 5900 चयनित प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रमंडल और जिले आवंटित किये जाने हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रमंडल और जिला आवंटित हो जाने के बाद शिक्षा विभाग इनके लिए स्कूल तय करेगा. स्कूल उन्हें हेडमास्टर को आवंटित किये जायेंगे, जिनकी काउंसलिंग पूरी तरह सफल रही है. प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की समूची कवायद अप्रैल में ही की जानी है.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान के दिये निर्देश
पटना. शिक्षा मंत्री मंत्री सुनील कुमार ने सरकारी स्कूलों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को समय पर वेतन pu भुगतान के निर्देश दिये, साथ ही लंबित वेतन भुगतान के लिए भी कहा. उन्होंने ये दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के सचिवालय स्थित मदन मोहन झा स्मृति सभागार में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में दिये. तीन घंटे चली इस मैराथन बैठक में उन्होंने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस दौरान मंत्री ने अगले चार महीनों
की कार्य योजना पर काम करने के लिए कहा. विश्वविद्यालय के संबंधित पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर ऑडिट रिपोर्ट में उठायी गयी आपत्तियों के समाधान और जरूरी पड़ने पर कार्यवाही करने के लिए भी कहा. शिक्षा मंत्री ने विभिन्न लाभुक योजनाओं के लाभार्थी विद्यार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिये प्रोत्साहन राशि भेजने के लिए कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं के तहत मिलने वाले पैसे की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा है.
नर्सिंग स्कूलों में ट्यूटर नियुक्ति का रास्ता साफ
पटना. राज्य के नर्सिंग स्कूलों और संस्थानों में नर्सिंग ट्यूटर की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर सरकार ने नियमावली को मंजूरी मिल गयी है. नियमावली के प्रभावी होते ही अब ट्यूटर की नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से हो सकेगी. इसको लेकर विधानमंडल द्वारा बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग नियमावली 2024 को स्वीकृति दे दी है. राज्य
के नर्सिंग स्कूलों में शैक्षणिक संवर्ग (पढ़ानेवाले शिक्षक) में नियुक्ति की कोई स्पष्ट नियमावली नहीं थी. नयी नियमावली में प्रावधान किया गया है कि बिहार उपचर्या शिक्षण संवर्ग राज्यस्तरीय होगा. इस नियमावली के प्रभावी होने के पहले से नियुक्त, प्रोन्नत और कार्यरत कर्मी इस संवर्ग में स्वतः शामिल समझे जायेंगे. साथ ही उनकी पूर्व की आपसी वरीयता अक्षुण्ण रहेगी.
