तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों में रोष

 तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों में रोष


प्रखंड क्षेत्र के विशिष्ट शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला। होली और रमजान जैसे बड़े त्योहारों के दौरान भी वेतन न मिलने से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक नेता अजीत कुमार ने बताया कि सक्षमता-1 परीक्षा पास कर 1 जनवरी 2025 से योगदान देने वाले कई शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला। इससे वे मानसिक तनाव में हैं। शिक्षकों का कहना है कि बीपीएससी से नियुक्त टीआरई-1 और टीआरई-2 के शिक्षकों को एक महीने में ही वेतन मिल गया। लेकिन विशिष्ट शिक्षकों को तीन महीने बाद भी भुगतान नहीं हुआ। 



सक्षमता-2 परीक्षा पास करने वाले शिक्षक भी इस स्थिति को देखकर चिंतित हैं। कई शिक्षक वेतन को लेकर अधिकारियों और संघ से जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ शिक्षक कार्यालय से संपर्क में रहकर भी ठगे जा रहे हैं। सक्षमता-2 परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को एक माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिला। कई शिक्षकों के बच्चे बाहर पढ़ते हैं, लेकिन फीस भरने के पैसे नहीं हैं। मकान किराया और राशन का खर्च भी परेशानी बढ़ा रहा है। स्थिति यह है कि कर्ज देने वालों के फोन आने पर शिक्षक फोन नहीं उठा रहे। कई शिक्षक मोबाइल रिचार्ज तक उधार करवा रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी है। 


Previous Post Next Post