सरकार पूरी उदारता से स्कूली शिक्षकों का स्थानांतरण करेगी

 सरकार पूरी उदारता से स्कूली शिक्षकों का स्थानांतरण करेगी

विधान परिषद में भाजपा के नवल किशोर यादव के गैर सरकारी संकल्प पर सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आश्वासन दिया है कि सरकार पूरी उदारता से स्कूली शिक्षकों का स्थानांतरण करेगी. स्थानांतरण के लिए एक लाख 90 हजार शिक्षकों का आवेदन मिले हैं. सबसे पहले असाध्य रोग वाले शिक्षकों का स्थानांतरण किया



गया है. शिक्षकों को स्थानांतरण संबंधी किसी प्रकार की शिकायत हो, तो वे डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त या शिक्षा विभाग मुख्यालय को आवेदन दे सकते हैं. भाजपा सदस्य जीवन कुमार के गैर सरकारी संकल्प पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि वित्त अनुदानित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं डिग्री शिक्षण संस्थानों के शेष बकाये अनुदान का भुगतान किस्तों में कर दिया जायेगा. शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को प्राथमिक से लेकर उच्च निदेशालय के अधिकारियों की बैठक होगी.

Previous Post Next Post