बीपीएससी शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग नवचयनित विद्यालय अध्यापकों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देगा। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से मॉड्यूल तैयार किया गया है।
मॉड्यूल के तहत विभिन्न कक्षाओं के विभिन्न विषयों के शिक्षकों को यह बताया जाएगा कि वे किस तरह कक्षा को रोचक बना सकते हैं और बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव और उत्सुकता बढ़ाने के लिए किस शिक्षण पद्धति को अपना सकते हैं।
शिक्षकों को एक हफ्ते का आरंभिक प्रशिक्षण दिया जाना है। इससे पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए व्याख्यातओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सीटीई, डायट, पीटीईसी और बाइट के प्राचार्य को पत्र लिखा है।
