1982 शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी, स्पष्टीकरण

 1982 शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी, स्पष्टीकरण

बेतिया, बेतिया कार्यालय। अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए अनिवार्य रूप से ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर रोज की हाजिरी दर्ज करना अनिवार्य है। बीते 17 मार्च को हुई जांच में जिले के कुल 461 शिक्षक शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायी थी। जांच में इसका खुलासा हुआ है।

विभाग स्तर पर इसको लेकर गठित स्पेशल सेल की जांच में 19, 20 और 21 मार्च को भी ई. शिक्षा कोष पोर्टल की जांच में क्रमशः 259, 271 और 991 शिक्षक शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाया गया है।

इस प्रकार ई. शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य ऑनलाइन हाजिरी नहीं दर्ज

करने में कुल 1982 शिक्षक शिक्षिकाओं से डीईओ ने ने स्पष्टीकरण की मांग हुई है। यही नहीं 24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं प्रस्तुत करने पर वेतन की कटौती भी की जाएगी। इस संबंध में दिशा निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है।



दर्जनों उर्दू स्कूलों के शिक्षकों से जवाब-तलब जिला शिक्षा कार्यालय में अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि ई. शिक्षा कोष पोर्टल पर


ऑनलाइन हाजिरी की जांच में अनेक तकनीकी खामियां उजागर होने लगी हैं। इसका उदाहरण 17 मार्च को शुक्रवार होने के बावजूद दर्जनों उर्दू स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा जाना है। इधर, डीईओ मनीष कुमार सिंह ने इसके बाबत बताया कि ऐप पर स्कूलों का सामान्य कोड और नाम दर्ज है। कोई वर्गीकरण अपलोड नहीं किया गया है। ऐसे में उर्दू शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि अपने बीईओ से सत्यापन कराने के साथ स्पष्टीकरण सौंपे इस तथ्य को स्वीकार करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई वापस ले ली जाएगी।
Previous Post Next Post