शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से VIII के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक ससमय उपलब्ध कराने के संबंध में।

 शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 1 से VIII के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक ससमय उपलब्ध कराने के संबंध में।

उपर्युक्त विषयक अंकित करना है कि बिहार राज्य पाठ्य-पुस्तक प्रकाशन निगम लि० के द्वारा सूचित किया गया कि सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में दिनांक 31.03.2025 तक कक्षा ↑ से VIII के लिए निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध करवा दी जाएगी। उक्त तथ्य के आलोक ने निदेश दिया जाता है कि नया सत्र प्रारंभ होने के पूर्व निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक सभी विद्यालयों मे अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवा दिया जाए एवं शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने की तिथि से विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करते हुए निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण संबंधी साक्ष्य सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रतिवेदित किया जाए।



Previous Post Next Post