नियुक्ति पत्र वितरण के बाद अब आगे क्या, जानिए एस सिद्धार्थ ने क्या कहा?

नियुक्ति पत्र वितरण के बाद अब आगे क्या, जानिए एस सिद्धार्थ ने क्या कहा?

 पटनाः बिहार में नियुक्ति पत्र लेने वाले शिक्षकों की बहुत जल्द ट्रेनिंग शुरू होगी. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी. उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, उनकी काउंसलिंग बहुत जल्द शुरू होगी. इसक बाद इन्हें भी नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.



"जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया क्योंकि उनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हुई थी. 20 मार्च के बाद फिर काउंसलिंग होगी. इन्हें भी जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. आज जिसे नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें इसी महीने विद्यालय में योगदान कराया जाएगा. इसके बाद 1 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू होगा. इसके बाद चौथे चरण की बहाली निकलेगी." -एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

Post a Comment

Previous Post Next Post