553 नए शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, प्रभारी मंत्री बोले- 'बंद हुई मधुशाला, महिलाएं जा रही पाठशाला

553 नए शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, प्रभारी मंत्री बोले- 'बंद हुई मधुशाला, महिलाएं जा रही पाठशाला

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पूरे बिहार में एक साथ 51,389 नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। मुख्य कार्यक्रम पटना में हुआ, जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया गया। शेखपुरा जिले में यह कार्यक्रम डाइट भवन में आयोजित हुआ, जहां प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने 553 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।



शेखपुरा में कितने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला?

प्राथमिक (कक्षा 1-5): 261 शिक्षक

माध्यमिक (कक्षा 6-8): 115 शिक्षक

हाई स्कूल (कक्षा 9-10): 143 शिक्षक

इंटरमीडिएट (कक्षा 11-12): 34 शिक्षक


मंत्री ने क्या कहा?

मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है। सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता दी, जिससे आज बिहार की साक्षरता दर 77% से ज्यादा हो गई है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा के लिए चलाई गई योजनाओं, जैसे साइकिल योजना, का भी जिक्र किया।



शराबबंदी और महिलाओं की सुरक्षा

मंत्री ने कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद अपराध में कमी आई है और महिलाएं अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस बदलाव को दर्शाते हुए कहा – "जब से बंद हुई मधुशाला, महिलाएं जा रही पाठशाला।" मंत्री ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। अंत में उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post