मृत शिक्षक समेत 72 शिक्षकों पर शो-कॉज

 मृत शिक्षक समेत 72 शिक्षकों पर शो-कॉज

दरौंदा / सीवान | जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के 72 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को ई-शिक्षाकोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें दरौंदा प्रखंड के 4 शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। इस मामले में विभागीय लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। एनपीएस मीराचक के शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह, जिनकी मृत्यु 16 जून 2024 को हो चुकी है, उनका भी नाम इस सूची में शामिल किया गया है। यह घटना शिक्षा विभाग में मौजूद प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।



शो-कॉज नोटिस प्राप्त करने वालों में दरौंदा प्रखंड के निम्न शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं: सुनीता कुमारी एनपीएस वृति टोला, राजीव

कुमार शर्मा - एनपीएस रामा-छपरा, रुखसाना खातून - एमएस बैदापुर, रमेश प्रसाद सिंह एनपीएस मीराचक (मृत), जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 24 मार्च 2025 को ई-शिक्षाकोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने वालों की सूची तैयार की गई थी, जिसमें ये नाम सामने आया। इसके बाद बीईओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिनों के भीतर सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराएं और विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इन शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने अब तक ई-शिक्षाकोष ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है, जो कि विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है। शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Previous Post Next Post