अपार बनाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : बीईओ

 मैरवा। बीईओ चितरंजन कुमार राव ने अपार आईडी बनाने को लेकर शनिवार को सभी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक किया। आपार आईडी कार्ड, परीक्षा पे चर्चा, मशाल प्रतियोगिता के प्रगति के बारे में जानकारी मांगा।


बीइओ ने आपार आईडी कार्ड बनवाने में लापरवाही बर्दाश्त नही किये जाने की और आपार कार्ड के लिये संकुल वार कैम्प का आयोजन किये जाने की बात कहा। जिससे आपार कार्ड जल्द से जल्द जेनरेट किया जा सकेगा।



परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण के तहत सभी शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। प्रखंड एमआईएस प्रभारी नरेश कुमार कलवार ने कहा कि आपार आईडी कार्ड छात्रों के लिए आजीवन आईडी नंबर होगा। जिसमे जिसमे छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को ट्रैक किया जा सकेगा। बैठक में शिक्षक रमेश कुमार सिंह, रमेश गुप्ता, रफीक अंसारी, फुलेना यादव, बीआरपी तनवीर अहमद, पुनीत कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

Previous Post Next Post