शिक्षक से 7.6 लाख की ठगी, ढाई माह बाद प्राथमिकी

 मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर के मठिया मोरसंडी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक निशांत कुमार से 7.6 लाख रुपये की साइबर ठगी का ली गई। लगातार ढाई माह से चक्कर काटने के बाद साइबर थाने में उनकी एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को जांच के लिए आईओ बनाया गया है।



शिक्षक ने बताया कि वह लखीसराय के बड़हिया वार्ड 23 के मूल निवासी हैं। मुजफ्फरपुर में जेनिथ पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ला में किराए के मकान में रहते हैं।


बताया कि बीते साल आठ अक्टूबर को उनके व्हाट्सएप पर एक पार्ट टाइम जॉब को लेकर मैसेज आया। इसमें कुछ कंपनियों को फाइव स्टार रेटिंग देने के लिए बोला गया। इसके लिए कंपनियों के लिंक भेजे गए थे। शुरुआत में इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए। शातिरों ने करीब 19 हजार रुपये भेजकर भरोसा जमाया। बाद में पांचवे-दसवें टास्क के नाम पर निवेश करने को कहा गया। निवेश करने में कुछ त्रुटि बताकर रुपये मांगे जाते रहे। इस तरह साइबर शातिरों ने 7.6 लाख रुपये ठग लिए. 

Previous Post Next Post