खेल के दौरान ठंड लगने से पांच छात्रा हुई अचेत

 लकड़ी नवीगंज प्रखंड के किशनपुरा मदारपुर उच्च विद्यालय में शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता के दौरान पांच छात्रा को ठंड लगने से अचेत होकर खेल परिसर के ही गिर गई। इसे देख अन्य छात्राओं में डर का माहौल हो गया।जिसे देख महिला शिक्षिका तथा छात्राओं ने उन्हें उठा कर इलाज के लिए वाहन मांगा कर तत्काल मदारपुर बाजार स्थित निजी क्लीनिक में ले गए, जहा इन छात्राओं का इलाज कराया गया। अचेत पड़ी सभी छात्रा वर्ग नवीं की बताई जा रही है। बीमारी पड़ी छात्रा में अनोखी



कुमारी, अलका कुमारी, नजरिन खातून, सिमरन खातून और संजना कुमारी शामिल थी। अचेत होने के साथ पांचों छात्रा को सर दर्द तथा चक्कर आने की शिकायत कर रही थी। जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद राहत मिलने पर विद्यालय लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Previous Post Next Post