फर्श पर बिठा खाना देने वाले हेडमास्टर नपेंगे

 कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में जितने भी सरकारी स्कूलों में पीएम पोषण योजना चल रही है, वहां बच्चों को दरी पर बैठाकर ही भोजन कराया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। जिले के करीब 1900 स्कूलों में यह अनिवार्य किया गया और आदेश दिया गया है। पीएम पोषण योजना के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।



विभाग के अपर मुख्य सचिव भी ऑनलाइन माध्यम से स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहें। विभागीय निरीक्षण के दौरान यह पकड़ में आया है कई स्कूल ऐसे हैं जो बच्चों को पंगत में बिना दरी पर बैठाए ही मध्यान्ह भोजन करा रहे। ठंड में बच्चों को परेशानी न हो और हर समय के लिए यह व्यवस्था हो इसके लिए सभी हेडमास्टर को आदेश दिया गया है। स्कूलों को मिलने वाले ग्रांट से हेडमास्टर दरी का प्रबंध करेंगे हैं।

Previous Post Next Post