दो से नौ जनवरी तक स्कूलों में पढ़ाई नहीं, होंगे खेल

 मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सरकारी स्कूलों में 2-9 जनवरी तक पढ़ाई नहीं होगी। इस दौरान बच्चे केवल अलग-अलग खेल खेलेंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। मशाल- 2024 को लेकर यह पत्र जारी किया गया है।



मशाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी स्कूलों में 2

से 9 जनवरी तक की अवधि को खेल सप्ताह के रूप में मानाया जाएगा। इस दौरान पठन-पाठन से संबंधित सभी कार्य स्थगित रखकर खेल गतिविधि कराई जानी है। इसमें प्राचार्य के साथ ही सभी शिक्षकों और कर्मियों की सहभागिता होगी।


सभी डीईओ और डीपीओ को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से खेलों में बच्चों की प्रतिभा निखारने को लेकर मशाल की शुरुआत की गई है।

Previous Post Next Post