पटना (आससे)। सक्षमता परीक्षा 2 उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह काउंसलिंग शेड्यूल माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी की है. इस जारी शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक
चलेगी. जो भी इसके लिए शामिल हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हाई और प्लस 2 स्कूल के शिक्षक एवं लाइब्रेरियन के लिए काउंसलिंग 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं उर्दू, बांग्ला, एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग 31 दिसंबर को होगी. इसके अलावा ग्रेजुएट कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों की काउंसलिंग 2 जनवरी को निर्धारित की गई है। मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसलिंग 3 जनवरी से प्रारंभ होगी और यह प्रक्रिया लगातार चलेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षक तय तिथियों पर ही काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
