ट्रेनिंग से गायब रहने पर नौ शिक्षकों से शोकॉज

 


आरा। डायट पिरौटा में आयोजित आवासीय ट्रेनिंग से गायब रहने वाले नौ शिक्षकों से डायट के प्राचार्य ने शोकॉज किया है। शाहपुर के न्यूप्रावि दलित टोला के हरेंद्र कुमार, मवि बरिसवन के मुन्ना कुमार यादव, रविंद्रकुमारगुप्ता, आईआरपीएस दामोदरपुर के रामजी तिवारी, प्रावि भुसौला के सुनील कुमार तिवारी व संजय कुमार तिवारी, संदेश के उमवि जमुआंव टोला के रामकुमार राम, उदवंतनगर के उर्दू उमवि मसाढ़ के एहसान अहमद व अफताब आलम से शोकॉज किया गया है। एससीईआरटी के निदेशक की ओर से ई-शिक्षा कोष से किये गये टैग और डीईओ द्वारा किये गये प्रतिनियुक्ति पर सेवाकालीन पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण लेने के लिए डायट पिरौटा से 16 दिसंबर से नौ शिक्षक अनुपस्थित है।

Previous Post Next Post