आरा। प्राथमिक विद्यालय भकुरा के सभी शिक्षकों शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है।
डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए ने बताया कि गुरुवार को वे प्रावि भकुरा गये थे। वहां स्कूल की
स्थिति दयनीय पायी गयी। स्कूल में कोई पेंटिंग नहीं थी और न ही डायरी का प्रयोग किया जा रहा था। स्कूल में लगे बल्ब फ्यूज पाये गये। विद्यार्थियों को कोई होमवर्क नहीं दिया गया था। एफएलएन किट का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था।
