KANPUR (21 Dec): अगर आप किसी अंजान व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हैं तो अलर्ट
हो जाइए क्योंकि इससे आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. शहर के आवास विकास से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा. इसके बाद शेयर ट्रेडिंग में बढ़िया मुनाफे का लालच दिया. थोड़ा-थोड़ा करके लाखों रुपए जमा कर लिया. इसके बाद जब रुपए निकालने की बारी आई तो और ट्रेडिंग के बाद रकम मिलने के बात कही. जब और रकम दे दी गई तो ठग रफूचक्कर हो गए. साइबर एक्सपर्ट की माने तो कमिश्नरेट में गैंग एक्टिव है, जो ग्रुप में जोड़कर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कर रहा है. ऐसे में कोई भी इनवेस्टमेंट करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें. इसके बाद ही उसमें इनवेस्ट करें, नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. बताते चलें कि इससे पहले ही शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों को जाल में फंसाया गया है.
