दुखद: बालू लोड ट्रक ने शिक्षक को रौंदा, मौत के विरोध में लोगों हाईवे पर किया जमकर बवाल

 पटना के दीदारगंज में बालू लोडेड ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक को रौंद दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के विरोध में परिजन और स्थानीय लोगों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। करीब तीन किलीमोटर तक जाम लगा गया। पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।



मृत शिक्षक घर में कमाने वाला इकलौता था। हादसे में दो भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। हादसे के बाद स्कूटी सवार कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। बॉडी ट्रक के दोनों चक्कों के बीच फंस गई थी। मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के खोखना निवासी राजेश कुमार (40) के तौर पर हुई है। चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में पोस्टिंग थी। राजेश पटना के चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

सड़क जाम कर परिजनों ने काटा बवाल 

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और आगजनी भी की। इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। स्थिति को देखते हुए कई थानों के पुलिस को बुला लिया गया है। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी गई।


शिक्षक की मौत ट्रक के चपेट में आने से हो गई

मामले को ले कर फतुहा एसडीपीओ एक निखिल कुमार ने बताया कि एक शिक्षक की मौत ट्रक के चपेट में आने से हो गई। परिजन और स्थानीय लोगों के विरोध के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। बाद में पुलिस पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Previous Post Next Post