एप पर देनी होगी प्रतिदिन मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट

 एंड्राइड बेस्ड एप ई शिक्षा कोष से मध्यान्ह भोजन से संबंधित आंकड़े प्रतिदिन स्कूल के प्रधानाध्यापक को देना है। योजना की रिपोर्ट प्रतिदिन निदेशालय द्वारा ली जा रही है। एंड्राइड बेस्ड एप ई शिक्षा कोष से मध्यान्ह भोजन से संबंधित आंकड़े प्रतिदिन स्कूल के प्रधानाध्यापक को देने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद इस कार्य में लापरवाही की जा रही है। रिपोर्ट नहीं देने वाले प्रधानाध्यापकों को जिला कार्यालय में आकर जवाब देना होगा। राज्य निदेशालय द्वारा एक संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।



 मध्यान्ह भोजन के सभी प्रखंड साधन सेवी को निर्देश दिया गया प्रखंडों में सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि पीएम पोषण योजना अंतर्गत संचालित हो रहे मध्यान भोजन की रिपोर्ट प्रतिदिन अब एंड्रॉयड बेस्ड एप ई शिक्षा कोष से ली जा रही है। विद्यालयों में निर्धारित मिड डे मील में मेनू के अनुसार सोमवार को चावल मिक्स दाल और हरी सब्जी, मंगलवार को चावल और आलू सोयाबीन की सब्जी, बुधवार को हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल, गुरुवार को चावल दाल और हरी सब्जी, शुक्रवार को पुलाव काबुली चना या लाल चना छोला, सलाद तथा अंडा एक फल और शनिवार को हरी सब्जी के साथ खिचड़ी बच्चों का तथा मौसमी फल दिया जाता है।

Previous Post Next Post