कल से तीन दिनों तक हल्की बारिश

 पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी दशाओं की वजह से 27, 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना के अनुसार 29 दिसंबर से बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि अगले तीन-चार दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. आइएमडी के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश



के आसार हैं. 28 और 29 दिसंबर को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. इसके बाद बादल छंटने से तापमान में गिरावट होगी. इधर, राज्य में बुधवार को सर्वाधिक उच्चतम तापमान मधुबनी में 27.9 और सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के लगभग सभी भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. खासतौर पर पटना में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक, गया में 3.7 डिग्री अधिक चल रहा है.

Previous Post Next Post