छात्रा के साथ दुराचार करने का प्रधानाध्यापक पर आरोप

 पुपरी, एक संवाददाता। क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय में पढ़ने गयी बच्ची के साथ हेडमास्टर ने दुराचार करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना को लेकर नाबालिग छात्रा की दादी ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई गई है।


इसमें स्कूल के एचएम रंजीत राय को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में पीड़ित छात्रा की दादी ने बताया है कि 11 दिसंबर को उसकी पोती स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल का हेडमास्टर ने छात्रा को एकांत रूम में बुलाकर दुराचार किया। जब बच्ची घर



छात्रा की दादी ने पुपरी थाने में करायी प्राथमिकी

प्राथमिकी में 11 दिसंबर की बतायी गई घटना पहुंची तो खाना पीना छोड़ दिया। पूछने पर घटना के बारे में बताया। पोती के साथ हुए दुराचार के बारे में अपने बेटे को बताया तो वह हेडमास्टर से स्कूल में जाकर जानकारी लेने का प्रयास किया। किन्तु हेडमास्टर ने उसे डांट कर भगा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Previous Post Next Post