दो जगह नौकरी वाले किए जाएंगे ब्लैकलिस्ट

 दो जगह नौकरी वाले किए जाएंगे ब्लैकलिस्ट



जासं, पटना : एक आधार व पैननंबर पर डिजी फार्म पोर्टल पर कई फर्जी प्रोफाइल बना दो से तीन फार्मेसी संस्थानों में कागजों पर शिक्षक की नौकरी करने वालों को अब ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। प्रदेश के ऐसे बहुत से शिक्षकों को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने डिजी फार्म पोर्टल पर ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फार्मेसी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काउंसिल का यह कदम सराहनीय है। 2025 में उन्हीं फार्मासिस्टों के निबंधन का नवीनीकरण किया जाएगा जो फार्मेसी शिक्षा के डिप्लोमा या बी-फार्म डिग्री किए होंगे।


अनुभव के आधार नहीं होगा निबंधन


: अर्जेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेशों के अनुरूप अब डाक्टर के यहां काम करने के अनुभव के आधार पर, बंगाल से पारस्पिरक निबंधन स्थानांतरण या अन्य फर्जी तरीके से निबंधित सभी का नवीनीकरण वांछित अनिवार्य मूल प्रमाणपत्रों की जांच के बाद करने का निर्णय लिया है।

Previous Post Next Post