नववर्ष के प्रथम दिन शिक्षक संघ ने की छुट्टी की मांग
पटना सिटी : 2025 के प्रथम दिन
शैक्षणिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव डा. भोला पासवान ने शिक्षा विभाग से की। मालसलामी में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गत वर्षों में एक जनवरी को स्कूलों में नववर्ष का अवकाश मिलता रहा है। इस बार छुट्टी नहीं होने से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में नाराजगी है। बैठक में रजनीश कुमार, ज्ञान सिंह, प्रमोद कुमार व अन्य उपस्थित थे। (जासं)
