मिड डे मिल में अनियमितता पर प्रधानाध्यापक निलंबित

 सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में घोर अनियमितता के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने नासरीगंज प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्याय सवारी के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम को निलंबित कर दिया।


डीईओ ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा पत्रांक संख्या 496 दिनांक 02 फरवरी 2024 के माध्यम से प्रधानाध्यापक पर मध्याह्न भोजन योजना में घोर लापरवाही को लेकर पत्र दिया था। जिसपर शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन, वर्तमान तक उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। पत्र



के आलोक में समीक्षोपरांत प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम पर प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होता है। जिसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में प्रधनाध्यापक का निलंबन मुख्यालय बीईओ कार्यालय नौहट्टा निर्धारित किया गया है। वहीं आरोपों की जांच को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को जांच पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है @pky

Previous Post Next Post