प्रत्येक प्रखंड से अब हर माह एक शिक्षक को किया जाएगा पुरस्कृत

प्रत्येक प्रखंड से अब हर माह एक शिक्षक को किया जाएगा पुरस्कृत

 बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विभाग की ओर से पूर्व से घोषित अच्छे शिक्षकों को पुरस्कृत करने की नीति अब धरातल पर लागू होती दिख रही है। प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत वर्ग एक से बारहवीं तक के शिक्षकों में से प्रत्येक प्रखंड के एक शिक्षक को प्रति माह शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा।


शिक्षा विभाग के इस आदेश से शिक्षकों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि यह पुरस्कार पहली बार नवंबर 2024 की उपलब्धि के आधार पर दिसंबर 2024 में प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए 12 सूचक तैयार किये गये हैं। इस संबंध



में माध्यमिक शिक्षा निदेशाल की ओर से डीईओ को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इच्छुक शिक्षक को प्रत्येक माह ई शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन, आंकड़ा, फोटोग्राफ आदि को आगामी माह की दसवीं तारीख तक खुद से अपलोड करना होगा। इसके आधार


पर प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों ने जताई खुशीः राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मिडिल स्कूल बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से यह शानदार पहल है। हालांकि विभाग ने इस नीति की घोषणा पिछले


साल सितंबर माह में ही की थी। देर ही सही पर धरातल पर लागू इसे किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की इस नीति से शिक्षक प्रोत्साहित होंगे। अच्छे शिक्षक का सम्मान होना ही चाहिए। यह पुरस्कार शिक्षकों के अद्वितीय योगदान को मान्यता देगा। उन्हें अपने कार्यों में निष्ठा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। उत्क्रमित मिडिल स्कूल चाक पुनर्वास के एचएम मनोज कुमार ने कहा कि विभाग का यह सराहनीय कदम है। शिक्षकों में गुणवत्ता शैक्षणिक व्यवस्था के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा। इस पहल से शिक्षकों की प्रतिभा को पहचानने में मदद मिलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post