सक्षमता प्रथम कॉन्सिलिंग से बंचित शिक्षक ध्यान दें

सक्षमता प्रथम कॉन्सिलिंग से बंचित शिक्षक ध्यान दें

 ✍️ *सक्षमता प्रथम कॉन्सिलिंग से बंचित शिक्षक ध्यान देंगे।* 



वैसे सभी शिक्षकों को आज के VC में दिए गए निर्देश के महत्वपूर्ण बिंदु:-


*जिनका OTP नही आने से कॉन्सिलिंग नही हुआ*

 ◆ जिनका आधार और आवेदन में अंकित नाम में अंतर होने के कारण OTP नही आया वैसे शिक्षक ने आधार कार्ड पर अंकित नाम की त्रुटि में सुधार करवा लिया है। वैसे शिक्षकों को कुछ नही करना हैं।


◆ वैसे शिक्षकों ने आधार कार्ड में नाम नही सुधार कराया हैं। वैसे शिक्षकों को विहित आवेदन प्रपत्र को भरकर आज ही जमा करना हैं।


*डाउटफुल वाले शिक्षकों के लिए* 


◆जिन शिक्षकों के काउंसलिंग रसीद पर कंप्यूटराइज्ड डाउटफुल कंटेंट अंकित है वे अपने कंटेंट से संबंधित अभिलेख सीधे वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। उन्हें जिला में कोई आवेदन देने की जरूरत नहीं है ।


◆ जिन शिक्षकों के काउंसलिंग रसीद पर मैन्युअल पेन से डाउटफुल से संबंधित कंटेंट अंकित है वे अपना पक्ष लिखित रूप से आवेदन के रूप में बीआरसी पर कल ही उपलब्ध कराएंगे जिसे बीआरसी स्तर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अग्रसारण एवं अनुशंसा के उपरांत जिला कार्यालय को प्रतिवेदन किया जाएगा । अपने आवेदन में सत्यता से संबंधित साक्ष्य स्वप्रमाणित प्रति अवश्य संकलन करना सुनिश्चित करेंगे। 


*विशेष कारण*


*किसी प्रमाण पत्र के नाम मे एक अक्षर का अलग होना* वैसे शिक्षक प्रमाण पत्र सुधार करवा लिए है तो सुधार का बाद प्रमाण पत्र को अपलोड करा दे। अगर सुधार नही हुआ है तो शपथ पत्र बनवाकर अपलोड करा दें।


*ओरिजनल दस्तावेज नही दिखाया गया* वैसे शिक्षक नियोजन इकाई से सत्यापित कराकर अपलोड कर दे। ध्यान देंगे कि सत्यापन में नियोजन इकाई का पत्रांक /दिनांक अंकित होना चाहिए।


*अनुकंपा वाले जो TET नही किये हैं* वैसे शिक्षक आवेदन का साथ नियमावली की कॉपी को अपलोड करेंगे।


*6TH चरण वाले शिक्षक ब्रिज कोर्स से संबंधित* वैसे शिक्षक आवेदन लिख कर अपलोड करेंगे। आवेदन में विभाग द्वारा व्रिज कोर्स नही कराने की सूचना के साथ हम प्रशिक्षित है का जिक्र होना चाहिए।


★ यह सारे कार्य हर हाल में 4 तारीख तक कर लिए जाने हैं। जिसके लिए आज भी बीआरसी खुला रहेगा । कोई भी शिक्षक आज के निर्देश के अनुसार डाउटफुल का आवेदन लेकर स्वयं जिला कार्यालय नहीं जाएंगे एवं कोई जानकारी लेना हो तो प्रखंड कार्यालय से ही संपर्क करेंगे जिला में फोन करने या अनावश्यक भाग दौड़ लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post