बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अवैध रूप से कार्यरत सात शिक्षकों को प्रखंड विकास अधिकारी सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव राजाराम पासवान के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त होने वालों में मवि, सिरसिया के रामपुकार राय व पूनम कुमारी, मवि, नरहा में पदस्थापित सुनीला सिन्हा, मवि, मनरिया में पदस्थापित ममता कुमारी, मवि, छतवागढ़ में पदस्थापित सुनीता कुमारी, मवि, कोईली में पदस्थापित संजय कुमार एवं मवि, शाहपुर शीतलपट्टी में पदस्थापित ललिता कुमारी शामिल है।
इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, मुजफ्फरपुर के द्वारा की गई जांच के बाद उक्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के निर्देश पर उक्त शिक्षकों को सेवा मुक्त करते हुए बर्खास्त किया गया है।
Post a Comment