शिक्षकों की नियुक्ति का एकमात्र श्रेय नीतीश कुमार को : विजय

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। संसदीय कार्य मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति का एकमात्र श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार चल रहे नियुक्ति अभियान से राजद समेत पूरा विपक्ष बेचैनी में है। प्रदेश के विकास और बदलाव को नकारने की हिम्मत नहीं होने के कारण विपक्ष के लोग अब घुसपैठ कर सरकार के श्रेय में हिस्सा लेने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।



श्री चौधरी रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से प्रधानाध्यापक की नियुक्ति का निर्णय एवं नियमावली की अधिसूचना मुख्यमंत्री के परामर्श से मेरे शिक्षा मंत्री रहते अगस्त 2021 में जारी हुई थी।

उसके तुरंत बाद ही 6421 प्रधानाध्यापकों के पद के सृजन एवं नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला था। अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में इसके नतीजे भी आ गए थे। वहीं, नीतीश कुमार ने राजद को 10 अगस्त, 2022 को सरकार में शामिल होने का मौका दिया। ऐसे में पुरानी सरकार में लिए गए निर्णयों है के


पर राजद की श्रेय लूटने की नाकाम कोशिश हास्यास्पद और निंदनीय है। श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास जनता को बताने लायक अपना कोई काम नहीं । वहीं, नीतीश कुमार की उपलब्धियां बिहार के हर हिस्से में पसरी हुई है। बिहार की होशियार और समझदार जनता विपक्ष भ्रमजाल में कभी नहीं फंसेगी।

Previous Post Next Post