सत्यापित कराना होगा नियोजन पत्र
सासाराम नियोजन इकाई से सत्यापित कराकर शिक्षकों को फोटो कॉपी नियोजन पत्र अपलोड करना होगा। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को यह निर्देश मिला है। जिन शिक्षकों को फोटोकॉपी नियोजन पत्र मिला और उसकी वजह से संदिग्ध की श्रेणी में ये आ गए, उन्हें यह आदेश डीईओ ने दिया है। इन शिक्षकों का नाम मूल प्रमाण पत्र नहीं देने वालों में डाल दिया गया था। नौ नवंबर से पहले इन्हें फोटोकॉपी नियोजन पत्र सत्यापित कराकर अपलोड करने का मौका मिला है। रोहतास समेत विभिन्न जिलों में ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें मूल नियोजन पत्र में फोटोकॉपी ही मिली थी।
Post a Comment