सात विषयों की पुनर्परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी हुआ

 पटना, कार्यालय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी। बोर्ड ने प्रश्न पत्र में विसंगति को परीक्षा रद्द किए जाने का कारण बताया था। बोर्ड ने रद्द सातों विषयों की परीक्षा दोबारा लिए जाने की भी सूचना दी थी। बता दें कि सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अब सातों विषयों



26 अगस्त की पुनर्परीक्षा 13 को दोबारा ली जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। शिक्षक अभ्यथी https:// www. bsebsakshamta. com पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी एवं कक्षा 11 वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द कर दिया था।

Previous Post Next Post