भागलपुर जिले में छह हजार नियोजित शिक्षकों में 5406 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है। अब ये शिक्षक स्थानांतरण फॉर्म भरने में शिक्षक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अब तक 165 शिक्षकों ने ही आवेदन किया है। विभाग के नियम और - ट्रांसफर पॉलिसी से शिक्षक खुश नहीं हैं। तकनीकी रूप से भी शिक्षकों को परेशानी हो रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष
शेखर गुप्ता ने कहा कि सक्षमता परीक्षा पास होने के बाद हमलोगों से फार्म भराया गया। फॉर्म में अनुमंडल का ऑप्शन ही नहीं है। अनुमंडल के 10 विकल्प भरने में प्रमंडल से भी बाहर का विकल्प भरना पड़ रहा है। क्योंकि नियम है कि जहां पुरुष शिक्षक कार्यरत हैं, वहां का अनुमंडल और अपने गृह क्षेत्र के अनुमंडल को विकल्प के तौर पर नहीं भरेंगे।
Post a Comment