गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षक के स्थानांतरण के लिए बनाई गई नीति में तुरंत बदलाव करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि वर्तमान नीति शिक्षकों को उनके घरों से बेघर करने की साजिश है।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि सरकार की वर्तमान नीति कहीं से न्यायसंगत नहीं है, इससे पूरा शिक्षक समुदाय मानसिक रूप से परेशान हो जाएगा। सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उतीर्ण करने के बाद जब जिला आवंटित कर ही दिया गया है तो उसके बाद स्थानांतरण के दौरान उनसे दस अनुमंडल का विकल्प मांगना कहीं से उचित नहीं है। सरकार ने शिक्षकों से जहां वे पदस्थापित हैं वह अनुमंडल और अपना गृह अनुमंडल छोड़ कर ही आवेदन में विकल्प मांगा है।
गोपालगंज में ही बहुत शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने सक्षमता परीक्षा उतीर्ण कर ली है और उन्हें यही जिला आवंटित भी हो गया है और वे अभी एक अनुमंडल में पदस्थापित हैं व दूसरे अनुमण्डल में उनका घर है। ऐसी स्थिति में वे कहा जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थानांतरण नीति में बहुत खामियां हैं जिसमें सुधार करने की जरूरत है। इसलिए राज्य सरकार शिक्षक स्थानांतरण पर तुरंत रोक लागते हुए सर्वदलीय बैठक बुला कर वर्तमान स्थानांतरण नीति में बदवाल करे।
Post a Comment