पीएम पर अमर्यादित मामले में शिक्षिका पर हुई कार्यवाही

पीएम पर अमर्यादित मामले में शिक्षिका पर हुई कार्यवाही 

भोरे, एक संवाददाता। छात्रों को पढ़ाने के दौरान प्रधानमंत्री के संबंध अमर्यादित भाषा का उपयोग कर टास्क देनेवाली आरोपित शिक्षिका को विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने और प्रपत्र 'क' गठित करने का आदेश भी दिया गया है।



निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय बरौली बनाया गया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से गलत करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि गत 5 अक्टूबर को प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल, जैतपुर रुद्रपुर की शिक्षिका सुल्ताना खातून ने नौवीं कक्षा के छात्रों को 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से देश के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं' का अंग्रेजी में अनुवाद बनाने का टास्क दिया था। अभिभावकों से इसकी शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की थी। लेकिन


उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया। इसके बाद सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर बीईओ लखेंद्र दास ने जिला मुख्यालय से आए एक अन्य अधिकारी के साथ विद्यालय में जांच की।

Previous Post Next Post