सड़क के बीच में शिक्षको के बीच चले लात और घुसे

हिलसा हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल में मंगलवार सुबह एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई। स्कूल का गेट समय पर नहीं खुला था। इस पर दो शिक्षक लड़ पड़े। सड़क पर लोट-लोटकर लड़ते शिक्षकों को छात्रों ने अलग किया। मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे कुछ शिक्षक व बच्चे स्कूल पहुंचे थे। गेट नहीं खुला था। प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे। 



प्रभार विज्ञान के शिक्षक रवींद्र प्रसाद के पास था। उसी दौरान शिक्षक अवधेश प्रसाद ने प्रभारी तंज कसते हुए कहा- आपके राज में भी अभी तक स्कूल में ताला लगा है। प्रभारी ने कहा कि चाबी महिला कर्मी के पास है। जल्द आ जाएंगी। इसके बाद कहासुनी होने लगी। गाली-गलौज भी हुई। फिर दोनों भिड़ गए। बीडीओ नितेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी।

Previous Post Next Post