Bihar teacher news: सरकारी स्कूलों में 30 से आठ तक उठी छुट्टी की मांग

 सरकारी स्कूलों में 30 से आठ तक उठी छुट्टी की मांग

पटना (आशिप्र)। राज्य के सरकारी स्कूलों में दीवाली से छठ तक की छुट्टी 30 अक्तूबर से आठ नवंबर तक देने की मांग सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिक्षा विभाग से की है। इस बाबत आनंद पुष्कर ने शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में निदेशक से आग्रह किया गया है कि पूर्व के वर्षों के अवकाश की भांति छोटी दिवाली यानी 30 अक्तूबर से लेकर छठ के दूसरे दिन के अर्घ्य के दिन यानी आठ नवंबर तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी दी जाय। 



इससे शिक्षक, शिक्षार्थी एवं उनके परिवार के सदस्य लोक आस्था से जुड़े इन दीपावली और छठ के अनुष्ठानों को स्वच्छता, पवित्रता और मनोयोग से कर सकेंगे। पत्र में कहा गया है कि दीपावली में शिक्षकों को एक दिन की छुट्टी दिया जाना गैरमुनासिब है। पत्र में कहा गया है कि दीपावली के साथ ही छठ की तैयारी शुरू हो जाती है। इसलिए छोटी दीपावली के दिन से दूसरे दिन के अर्घ्य तक स्कूलों में छुट्टी की जाय।

Previous Post Next Post