TRE शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जाँच शुरू

 🚨 बांका: TRE शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जाँच शुरू! 🚨

बांका जिला शिक्षा विभाग ने TRE-1, TRE-2 और TRE-3 के तहत नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्य बिंदु:

📍 कैंप का आयोजन: सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर कागजात जमा किए जाएंगे।

📄 क्या चाहिए: वॉटरमार्क वाले शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक सर्टिफिकेट्स।

⏰ अंतिम तिथि: 16 जनवरी 2026 तक सभी रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी है।

📊 प्रपत्र: मैट्रिक से लेकर CTET/STET तक की पूरी जानकारी एक्सेल शीट में तैयार की जाएगी।

सभी संबंधित शिक्षक समय रहते अपने दस्तावेज दुरुस्त कर लें!



Previous Post Next Post