HRMS PORTEL पर लीव अप्लाई करते समय suffix date का मतलब
इस फॉर्म में Suffix Date का मतलब होता है छुट्टी (Leave) खत्म होने के तुरंत बाद पड़ने वाली सरकारी छुट्टी या साप्ताहिक अवकाश (जैसे रविवार)।
इसे आसान भाषा में ऐसे समझें:
Prefix Date: जो छुट्टी आपकी Leave शुरू होने से पहले पड़ती है।
Suffix Date: जो छुट्टी आपकी Leave खत्म होने के बाद पड़ती है।
उदाहरण के लिए:
मान लीजिए आप शुक्रवार (Friday) तक की छुट्टी ले रहे हैं।
अगले दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी है।
आप ऑफिस सोमवार को जॉइन करेंगे।
तो इस स्थिति में, रविवार की तारीख आपकी Suffix Date होगी।
इसका फायदा:
इसे भरने से यह फायदा होता है कि बीच में आने वाली सरकारी छुट्टियां (Saturday/Sunday) आपके 'Casual Leave' (CL) बैलेंस से नहीं कटती हैं, सिर्फ शुक्रवार का दिन ही गिना जाएगा।
आपके फॉर्म में क्या करना है:
अगर आपकी छुट्टी (To Date) के अगले दिन कोई सरकारी छुट्टी या रविवार नहीं है, तो आप Suffix Date वाले कॉलम को खाली छोड़ सकते हैं या उसमें 'To Date' वाली ही तारीख रहने दे सकते हैं (यह ऐप की सेटिंग पर निर्भर करता है)।
