महत्वपूर्ण सुधार: BPSC TRE 3 का पहला इंक्रीमेंट इस जिले में लागू हुआ

 BPSC TRE 3 का पहला इंक्रीमेंट ईस्ट चंपारण में सफलतापूर्वक लागू हो गया है, अन्य जिलों में भी शीघ्र लागू होगी।


*लगभग सारे चैनल और ग्रुप में कल से यह वायरल हो रहा है की TRE 3 का इंक्रीमेंट लग गया है। यह बात सही है कि इंक्रीमेंट लग गया है लेकिन जो इसमें डेट दिख रहा है 1 जनवरी 2027 के जगह पर 1 जनवरी 2026 होना चाहिए। जिस भी जिला में यह प्रॉब्लम है वह अपना HRMS पर करेक्शन करवा ले।*


*ये सारण जिले का TRE 3 का है सारण जिला में सही अपडेट हुआ है 1 जनवरी 2026*




Previous Post Next Post