'वरीयता से लेकर वेतनमान तक की लड़ेंगे लड़ाई'

 'वरीयता से लेकर वेतनमान तक की लड़ेंगे लड़ाई




मुजफ्फरपुर। बीपीएससी शिक्षक वरीयता से लेकर वेतनमान तक की लड़ाई एकजुट होकर लड़ेंगे। यह निर्णय रविवार को एलएस कॉलेज ग्राउंड में बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन की मुजफ्फरपुर जिला इकाई की बैठक में लिया गया। इसमें दर्जनों बीपीएससी शिक्षक शामिल हुए। पटना से आए बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक क्रांति ने कहा कि यह बैठक बीपीएससी शिक्षकों के अलग-अलग बन रहे संघों को एकजुट करने के उद्देश्य से हुई है। कहा गया कि संघ के जिलाध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव अगली बैठक में होगा। मौके पर सुभाष कुमार, राहुल रंजन, विपिन कुमार, रवि कुमार, सत्यम कुमार आदि थे।
Previous Post Next Post