बचे हुए शिक्षकों का स्थानांतरण मार्च में..✍️डॉ अशोक क्रांति

 *🌠बचे हुए शिक्षकों का स्थानांतरण मार्च में..*

*✍️डॉ अशोक क्रांति*



*◾फरवरी माह में कोई भी ट्रांसफर नहीं हो पाएगा परीक्षा के कारण , परीक्षा समाप्त होने के उपरांत, संभव है, 26 फरवरी के बाद से विभाग पुनः बचे हुए स्थानांतरण मामलों को निपटाने की कोशिश करेगी लेकिन जो भी होना होगा जिला आवंटन या कुछ भी मार्च में ही हो पाएगा। विभाग का रुख सकारात्मक है। सबसे पहले छः जिला वालों को, उसके बाद बचे हुए शिक्षकों अंतर जिला का मामलों का निष्पादन होगा। सेम जिला में पहले जिन्होंने ग्रीवेंस डाला हुआ है उस आधार पर पहले दिव्यांग, फिर महिला शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन करेगी। उसके बाद विशेष समस्या (बीमारी), पति - पत्नी के आधार पर वालों का होगा। इसके बाद मई या जून तक TRE3.0 का नए पॉलिसी के आधार पर स्थानांतरण होगा, जिसमें उनसे पहले विशेष समस्या के आधार पर आवेदन लिया जाएगा। विभाग का रुख स्पष्ट है किसी भी शिक्षक को समस्या नहीं होगी। सभी शिक्षक शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरण चाहते है जो संभव नहीं होगा। सेम जिला को लेकर शिक्षा विभाग का कहना है - जिला में सीटो से क्या मतलब? उसमें सिर्फ रोटेशन करना है, इस ब्लॉक से उस उस ब्लॉक। विभाग का कहना है शिक्षक थोड़ा धैर्य बनाकर रखें। विभाग उनके हर मामले को लेकर गंभीर है।*

Previous Post Next Post