पीएम श्री उच्चतर विद्यालय में शामिल करने पर बधाई
दिनारा रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के बलदेव उच्च : विद्यालय को पीएम श्री उच्चतर विद्यालय में शामिल किए जाने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए एमएलसी अशोक कुमार पांडेय को बधाई दी है। साथ ही जिलाधिकारी उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय व जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के प्रति आभार प्रकट किया है। एमएलसी ने बताया कि दिनारा के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान में रखा गया है। जबकि नागेश उच्चतर विद्यालय सैंसड़ एवं सेमरा उच्च विद्यालय को मॉडल उच्चतर विद्यालय में विकसित किए जाने पर दिनारा के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों ने अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
