एचएम को बंधक बना लोगों ने विद्यालय में लगाया ताला

 एचएम को बंधक बना लोगों ने विद्यालय में लगाया ताला



प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चिरौरी में सरस्वती की प्रतिमा नहीं स्थापित किए जाने को लेकर शनिवार को ग्रामीण ने एवं छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधप के खिलाफ जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने स्कूल के एचएम को बंधक बनाकर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल की गेट के ताला को खुलवाया। मामला स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर विवाद सामने आ रहा था।

ग्रामीण विदुर साह, धीरेंद्र पासवान, दिनकर पासवान, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने स्कूल गेट पर इकट्ठा होकर स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। मौजूद लोगों का कहना था कि वद्यिा की देवी सरस्वती माता का प्रतिमा सदियों से वद्यिालय में स्थापित होते आया है लेकिन इस बार प्रबंधन द्वारा 50-50 रुपए बच्चों से चंदा लेने के बावजूद भी माता सरस्वती का पूजा नहीं की। वही स्कूल के बाहर छोटे-छोटे


बच्चों की झुंड भी मौजूद था उन लोगों ने भी कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन लोगों से 50-50 रुपए भी वसूल फिर सरस्वती पूजा नहीं आयोजन होने के बाद पैसा रिटर्न भी कर दिया तो उन लोगों ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन यहां पर हुआ था लेकिन इस बार सरस्वती पूजा क्यों नहीं यहां प्रतिमा का स्थापना हुआ उनसे वह लोग काफी नाराज हैं।

मामले को लेकर जब स्कूल के प्रबंधन से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। उधर प्रभारी बीईओ विजय कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा मनायें जाने को लेकर एचएम और कुछ लोगों में विवाद उत्पन्न हुआ था। मामले को शांत कराकर वद्यिालय में लगे ताले को खुलवा दिया गया है।
Previous Post Next Post