जिला आवंटन के इंतजार में नौ हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थी

 जिला आवंटन के इंतजार में नौ हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थी



पटना : बिहार राज्य ब्यूरो, जागरण लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से करीब नौ हजार अभ्यर्थी कतिपय कारणों से योगदान से वंचित रह गए हैं। ऐसे चयनित शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को जिला आवंटन का इंतजार है।

योगदान से वंचित शिक्षक अभ्यर्थियों ने कई बार शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात की है। हैरानी की बात यह कि ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक सितंबर से 10 सितंबर तक आवेदन मांगे गए थे। फिर भी अब तक शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है। इसके मद्देनजर अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से अविलंब जिला आवंटित करने का अनुरोध किया है। साथ ही, पिछले सप्ताह कुछ अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से भी जिला आवंटन करने को लेकर मुलाकात की थी। उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही जिलों का आवंटन कर दिया जाएगा
Previous Post Next Post