हादसा: विद्यालय से घर लौट रही शिक्षिका को ट्रक ने कुचला, मौत
थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 331 पर भगवानपुर पुराना बाजार से उतर बुधवार की शाम दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है। तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला शिक्षिका को कुचल डाला है। इससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की काफी भीड लग गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि उसका शरीर सड़क पर क्षत - विक्षत होकर फैल गया। मृत महिला की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के नगौली गांव के अख्तर हुसैन अंसारी की पत्नी अप्सरी खातून के रूप में हुई है। मृत शिक्षिका सारण जिले बनियापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धवरी में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। बुधवार की स्कूल की छुट्टी होने पर वह अपने घर सीवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के नगौली जा रही थी नि/वासी अख्तर हुसैन अंसारी की पत्नी अप्सरी खातून है। वह पढ़ने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना घट गई। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बल का प्रयोग करके रोक लिया और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पीएसआई छपित कुमार चौबे, एसआई भरत कुमार, अनिल कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंच शव को
■शिक्षिका का शव हुआ क्षत-विक्षत, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया
■ एनएच 331 पर भगवानपुर पुराना बाजार से उत्तर मे हुआ हादसा, जुटी भीड़
•भगवानपुर मे सड़क हादसे के बाद बुधवार को शव को देखने के लिए लगी भीड़।
दो घंटे तक ठप रहा आवागमन
पुराना बाजार के पास शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही करीब दो घंटेे तक पूरी तरह ठप रही। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड जुट गई, जिसे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, घटना के बाद लोगों ने कुछ समय तक सड़क पर आवागमन रोक दिया। वही हादसे में शिक्षिका की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद आवागमन बहाल हो सका। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ,
अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी से आ रही शिक्षिका के सामने अचानक एक बाइक आ गया, जिससे अंतुलित होकर वह सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयावह हुई है कि महिला शिक्षिका का शव कुचलने से सड़क पर बिखर गया। इसे देख लोगों का दिल दहल जा रहा था। पत्नी की सड़क दुर्घटना मे मौत होने की खबर मिलने पर पहुचे उसके पति अख्तर हुसैन अंसारी के रोने व चीत्कार करने से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना को देखते हुए लहरिया कट बाइक चालक पर कार्रवाई करने तथा शाम के समय बाजार में ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की मांग की है।
