शिक्षकों का ब्योरा लीक, फोन पर धमकी

शिक्षकों का ब्योरा लीक, फोन पर धमकी


शिक्षकों का ब्योरा तक लीक हो रहा है। शातिर खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का बताकर इन शिक्षकों को प्राथमिकी की धमकी दे रहे हैं। जिले के 60 से अधिक शिक्षकों को पिछले तीन दिनो मे इस तरह के कॉल आ चुके हैं। कॉल ही नहीं, शिक्षिकाओं को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया गया है। शिक्षकों से पटना आकर मिलने को कहा जा रहा है।

कॉल करने वाला खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता है। शिक्षकों से पूछता है कि यह आपका नंबर है? इस नंबर व ई-मेल पर गलत वीडियो देखे जा रहे हैं। आपको पटना आकर मिलना होगा। नहीं तो आप पर


शिक्षा विभाग व साइबर सेल में दिया जा रहा आवेदन

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के लखन लाल निषाद समेत अन्य ने कहा कि इससे पहले बीएलओ वाला ठगी का मामला आया था। शिक्षकों का पूरा डाटा लीक है। इसपर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इसे लेकर शिक्षा विभाग के साथ ही साइबर सेल मे भी आवेदन दे रहे हैं। शिक्षकों ने इस पूरी बातचीत की रिकार्डिंग भी रखी है।


प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ई-शिक्षा कोष एप से शिक्षकों का नंबर लिए जानें की बात कही जा रही हैं। शिक्षकों ने कहा कि एक ही नंबर से धमकी के कॉल व मैसेज आ रहे हैं। प्राथमिकी की बात कह पैसे की मांग भी की जा रही है।

हैलो, आप साइबर क्राइम ब्रांच पटना सेक्टर 132 पहुंचिए हैलो, आप औराई की शिक्षिका बोल रही हैं ना। ई शिक्षा कोष एप पर जो नंबर और ईमेल है, वह आप खुद उपयोग करती हैं या कोई और करता है। इस ईमेल आईडी से पता चला है कि आप द्वारा कई गलत साइट देखा जा रहा है। यह कॉल केवल औराई की एक शिक्षिका के पास ही नहीं, दर्जनों शिक्षकों के पास आया है। पारू के एक शिक्षक ने कहा कि मुझे फोन कर कहा गया कि आप साइबर क्राइम ब्रांच पटना सेक्टर 132 पहुंचिए। नही पहुंचने पर कोर्ट पहुंचना होगा।

Previous Post Next Post