समारोह आयोजित कर शिक्षिका को दी गई विदाई
उच्च माध्यमिक विद्यालय सुअरा में बुधवार को समारोह आयोजित कर शिक्षिका विनीता सिंह को विदाई दी गई। बताया जाता है शिक्षिका का स्थानांतरण उनके गृह जिला पटना में हुआ है। वे 11 नवंबर 2007 को उक्त विद्यालय में योगदान की थी। उक्त विद्यलय मे उनका कार्यकाल लगभग 19 वर्षों का रहा है। विदाई समारोह के दौरान उनके उज्जवल भविष्य की कामन की गई।
