विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विशेष अवकाश पर भड़के डीइओ

 विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विशेष अवकाश पर भड़के डीइओ

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों को शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट में संचालित विद्यालय शिक्षा समितियों से संबंधित प्रशिक्षण की जानकारी ली गयी. इस क्रम में यह गंभीर अनियमितता सामने आई कि महिला शिक्षिकाओं द्वारा लिए जा रहे विशेष अवकाश को अन्य प्रकार के अवकाशों के साथ जोड़कर स्वीकृत किया जा रहा है, जो विभागीय नियमों के विरुद्ध है. इस लापरवाही पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिया कि विशेष अवकाश को सामान्य अवकाश की तरह न माना जाए तथा विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही अवकाश स्वीकृत किया जाए. 


उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक एवं कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में सोन्धानी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन की स्थिति का भी जायजा लिया गया. विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में पाया गया, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई. उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही नए विद्यालय भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र, भगवानपुर हाट का निरीक्षण किया. यहां सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई शैक्षणिक सामग्री, पीए सिस्टम, म्यूजिकल एवं अन्य शिक्षण संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया गया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में वितरित सामग्री के समुचित उपयोग नहीं होने पर भी असंतोष व्यक्त किये. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई शैक्षणिक सामग्री का विद्यालयों में नियमित, प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके

Previous Post Next Post