सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के विवाद बढ़े
जिला शिक्षा कार्यालय में इन दिनों सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के बीच आपसी विवाद से जुड़ी शिकायतें लगातार पहुंच रही हैं। शिक्षकों के आपसी कलह के कारण विद्यालय परिसर का शैक्षणिक माहौल बिगड़ रहा है।
शुक्रवार को खरीक प्रखंड की एक शिक्षिका के वृद्ध पिता आवेदन लेकर डीईओ राजकुमार शर्मा से मिलने पहुंचे। अभिभावक ने डीईओ से गुहार लगाई कि बेटी को किसी अन्य स्कूल में ट्रांसफर या प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया। अभिभावक ने डीईओ ने बताया कि विद्यालय के अन्य शिक्षक
अनावश्यक परेशान करते हैं। डीईओ ने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। उन्होंने ट्रांसफर करने से मना करते हुए कहा कि नौकरी में हर तरह की समस्या से निपटना सीखना होगा। बीपीएससी के टीआरई वन, टू और थ्री से नियुक्त हुए
शिक्षकों की कई शिकायतें मिल रही हैं। डीईओ ने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से 65 प्रतिशत महिला शिक्षिका की नियुक्ति जिले में हुई है। शुरुआत में इन्हें कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। छोटी-छोटी बातों पर ट्रांसफर करना संभव नहीं है।
